गर्मियों के दिनों में रहें लू से बचकर, डाइट में शामिल करें ये 10 आहार

By: Ankur Sat, 20 May 2023 08:38:32

गर्मियों के दिनों में रहें लू से बचकर, डाइट में शामिल करें ये 10 आहार

गर्मी ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए लू की चेतावनी जारी कर दी है। चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवाओं यानी लू के बीच घर से बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। मगर रोजमर्रा के जरूरी कामों या ऑफिस आदि जाने के लिए लू में भी घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। थकान, भूख न लगना, वॉमिटिंग और फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं भी इसी मौसम की देन हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए आपको अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो शरीर को अंदरूनी रूप से ठंडक प्रदान करें। आज हम आपको जिन आहार के बारे में बताने जा रहे हैं उन्हें अगर अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो लू की चपेट में आने से बचे रहेंगे। आइये जानते हैं इन आहार के बारे में...

heat stroke prevention,summer heat safety,foods to prevent heat stroke,heat stroke diet tips,stay cool in summer,beat the heat with healthy foods,top foods for heat stroke prevention,summer diet for avoiding heat stroke,hydrating foods for hot weather,heat wave food tips

धनिया पत्ती

वैसे तो धनिया पत्ती खाने में ऊपर से गार्निश करने के काम आती है। इसे सलाद और कई तरह की चटनी बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। आप भी गर्मियों में लू से बचाव के लिए इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। कई पोषक तत्वों से भरपूर धनिया लू लगने से भी बचाता है।

heat stroke prevention,summer heat safety,foods to prevent heat stroke,heat stroke diet tips,stay cool in summer,beat the heat with healthy foods,top foods for heat stroke prevention,summer diet for avoiding heat stroke,hydrating foods for hot weather,heat wave food tips

खीरा

गर्मियों के मौसम में खीरा स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। लू से बचने में भी खीरा बहुत प्रभावशाली है। विटामिन A, B, K से भरपूर खीरा शरीर में पानी के स्तर को बनाए रखता है। गर्मियों के मौसम में इसके सेवन से शरीर में ठंडक बनी रहती है। साथ ही खारा खाने से पानी की कमी भी पूरी होती है। हालांकि, खीरा खाने के तुरंत बाद अधिक पानी पीने से बचना चाहिए।

heat stroke prevention,summer heat safety,foods to prevent heat stroke,heat stroke diet tips,stay cool in summer,beat the heat with healthy foods,top foods for heat stroke prevention,summer diet for avoiding heat stroke,hydrating foods for hot weather,heat wave food tips

दही

दही कुदरती रूप से शीतलता प्रदान करने वाला पदार्थ है। दही, छाछ, लस्सी, रायता।। किसी भी रूप में इसका सेवन जरूरी है। सब्जियों के साथ यह एक परफेक्ट मील का काम करता है तो फलों के साथ बेहतरीन डेजर्ट बन जाता है। इसलिए लो-फैट दही का रोज सेवन करें। यह शरीर को ठंडक पहुंचाएगा।

heat stroke prevention,summer heat safety,foods to prevent heat stroke,heat stroke diet tips,stay cool in summer,beat the heat with healthy foods,top foods for heat stroke prevention,summer diet for avoiding heat stroke,hydrating foods for hot weather,heat wave food tips

तरबूज

तरबूज में पानी की भरपूर मात्रा होती है, जो आपको गर्मी की थकान और लू से बचने में मदद कर सकती है। तरबूज में शरीर के लिए महत्वपूर्ण इलेक्ट्रोलाइट्स और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं। तरबूज में मौजूद पोटैशियम और अमीनो एसिड मांसपेशियों के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। तरबूज के जूस में सब्जा के बीज या पुदीना मिलाने से इसके कूलिंग गुणों को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

heat stroke prevention,summer heat safety,foods to prevent heat stroke,heat stroke diet tips,stay cool in summer,beat the heat with healthy foods,top foods for heat stroke prevention,summer diet for avoiding heat stroke,hydrating foods for hot weather,heat wave food tips

आम पन्ना

गर्मियों को आम का मौसम भी कहा जाता है। बाजारों में कच्चे-पके आमों से ठेलियां लदी हुईं नजर आती हैं। लू लगने से बचना है तो धूप में निकलने से पहले या धूप से आने के बाद आम पन्ना पिएं। यह शरीर को ठंडा रखता है। कच्चे आम को कुकर में उबाल लें और ठंडा होने पर इनके छिलके उतारें। गूदे को पानी, जीरा, शक्कर व एक चुटकी काले नमक के साथ पीस लें। लू लगने पर दिन में कई बार आम का पन्ना पीने से राहत मिलती है।

heat stroke prevention,summer heat safety,foods to prevent heat stroke,heat stroke diet tips,stay cool in summer,beat the heat with healthy foods,top foods for heat stroke prevention,summer diet for avoiding heat stroke,hydrating foods for hot weather,heat wave food tips

नारियल पानी

नारियल पानी को सेहत के लिए वरदान माना गया है। गर्मियों में रोजाना नारियल पानी पीने से शरीर में होने वाली पानी की कमी को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा नारियल पानी का सेवन करने से व्यक्ति कई तरह के रोगों से भी दूर रहता है।

heat stroke prevention,summer heat safety,foods to prevent heat stroke,heat stroke diet tips,stay cool in summer,beat the heat with healthy foods,top foods for heat stroke prevention,summer diet for avoiding heat stroke,hydrating foods for hot weather,heat wave food tips

लौकी

ये सब्जी 96 प्रतिशत पानी से बनी है। इसलिए स्वाभाविक है कि ये ठंडक प्रदान करेगा और शरीर में भरपूर पानी का संचार करेगा। साथ ही इसमें पोटेशियम होता है जो रक्तचाप यानी ब्लड प्रेशर को कम रखने में मदद करता है और इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बनाए रखता है। थकान को रोकता है और गर्मियों के दौरान शरीर को ठंडा और ताज़ा रखता है।

heat stroke prevention,summer heat safety,foods to prevent heat stroke,heat stroke diet tips,stay cool in summer,beat the heat with healthy foods,top foods for heat stroke prevention,summer diet for avoiding heat stroke,hydrating foods for hot weather,heat wave food tips

पुदीना

पुदीने का शरीर पर ठंडा प्रभाव पड़ता है और यह पेट को शांत करने में मदद कर सकता है। अपने पेट को ठंडा रखने में मदद के लिए आप इसे अपने पेय या व्यंजन में शामिल कर सकते हैं। दही, छाछ या रायते में पुदीना मिलाने से आपको अधिक लाभ मिल सकता है। आप पुदीने की चटनी भी बना सकते हैं, जो लगभग सभी भारतीय घरों में बनाई जाती है।

heat stroke prevention,summer heat safety,foods to prevent heat stroke,heat stroke diet tips,stay cool in summer,beat the heat with healthy foods,top foods for heat stroke prevention,summer diet for avoiding heat stroke,hydrating foods for hot weather,heat wave food tips

प्याज का रस

गर्मी में धूप में निकलने से पहले नाखून पर प्याज घिसकर लगाने से लू नहीं लगती। इसके अलावा धूप में बाहर निकलते वक्त अगर छिला हुआ प्याज साथ हाथ में रखें तो भी लू से बचा जा सकता है। वहीं, लू लगने पर जौ के आटे के साथ प्याज के रस का पेस्ट बनाकर शरीर पर लगाने से राहत मिलती है।

heat stroke prevention,summer heat safety,foods to prevent heat stroke,heat stroke diet tips,stay cool in summer,beat the heat with healthy foods,top foods for heat stroke prevention,summer diet for avoiding heat stroke,hydrating foods for hot weather,heat wave food tips

सौंफ

सौंफ में ठंडक होती है। सौंफ का पानी हाइड्रेटेड रखने और मतली से निपटने का एक आसान और प्रभावी तरीका है। सौंफ को पाचन के लिए सबसे अच्छे मसालों में से एक माना जाता है और यह आपके पेट को ठीक रखता है। यह शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है। सौंफ के पानी में भीगे हुए मेथी के कुछ बीज मिलाकर पीने से शरीर के तापमान को कम करने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़े :

# डिलीवरी के बाद इन समस्याओं से दो-चार होती हैं महिलाएँ, व्यायाम करने से होता है फायदा

# परेशान कर रहा हैं पित्ताशय की पथरी का दर्द, इन उपायों से करें इलाज

# खून का गाढ़ापन बनता हैं कई बीमारियों का कारण, पतला करने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खें

# आपका मन मोह लेगी दिल्ली के इन प्रसिद्ध गुरुद्वारों की शांति और खूबसूरती

# इन मंदिरों से हैं उदयपुर की धार्मिक पहचान, दर्शन मात्र से मिलेगी मन को शांति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com